National

देश के कर संग्रह में दोहरे अंकों की वृद्धि : जेटली 

arun-jaitley

नई दिल्ली| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी का अच्छा प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। देश के कर संग्रह में दोहरे अंकों में वृद्धि देखी जा रही है। जेटली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कर राजस्व और संग्रह पर नोटबंदी का प्रभाव स्पष्ट दिख रहा है। देश में 30 नवंबर तक केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 26.2 फीसदी की वृद्धि हुई। प्रत्यक्ष कर संग्रह में 19 दिसम्बर तक 14.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।”

उन्होंने कहा कि 19 दिसम्बर तक प्रत्यक्ष कर में कुल 13.6 फीसदी की वृद्धि हुई है।

जटेली ने कहा, “केंद्रीय अप्रत्यक्ष करों में 30 नवंबर तक 26.2 फीसदी की वृद्धि हुई। उत्पाद कर में 43.5 फीसदी, सेवा कर में 25.7 फीसदी तथा सीमा शुल्क में 5.6 फीसदी की वृद्धि हुई।”

उन्होंने कहा, “आलोचनाओं के बावजूद, 30 नवंबर तक यह सभी अप्रत्यक्ष करों में बेहद महत्वपूर्ण बढ़ोतरी है।”

वित्त मंत्री ने कहा कि इस दौरान जीवन बीमा, पर्यटन, पेट्रोलियम की खपत व म्युचुअल फंड निवेश में बढ़ोतरी हुई।

जेटली ने कहा कि नोटबंदी पैसे के बड़े हिस्से को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में ला चुकी है, जिससे बैंकों की ऋण देने की क्षमता बढ़ी है।

बाजार में तरलता पर उन्होंने कहा कि विमुद्रित नोटों के एक बड़े हिस्से की जगह नए नोटों ने ले ली है और बाजार में 500 रुपये के नोटों की मात्रा बढ़ी है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar