National

दिल्ली: प्रदूषण के चलते प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, 6-12 तक ऑनलाइन मोड में चलेंगी क्लासेज

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का फैसला किया है। वहीं 6-12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित करने के लिए कहा गया है। स्विस ग्रुप आईक्यू एयर की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली टाॅप पर है। यहां रविवार सुबह एक्यूआई 483 दर्ज किया गया।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा कि ‘चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “केंद्र सरकार के आकड़े बताते हैं कि पंजाब में पराली पिछले साल से कम जलाई गई है। पंजाब के पराली के धुएं का दिल्ली पर उतना असर नहीं है, जितना हरियाणा और उत्तर प्रदेश का है क्योंकि हवा में गति ही नहीं है। हवा चलेगी तभी तो पंजाब का धुंआ दिल्ली तक आएगा। अभी दिल्ली में चारों ओर का धुआं आया है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पराली का धुआं दिल्ली पहुंच रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH