NationalUttar Pradesh

बदरुद्दीन अजमल को गिरिराज सिंह का जवाब, बोले- भाजपा मुसलमानों से नफरत नहीं करती है

नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों से कहा है कि वह 20 से 26 जनवरी के बीच घर के अंदर ही रहें। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है। अजमल ने कहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुसलमानों को ट्रेन से यात्रा करने से भी बचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हमारे धर्म की दुश्मन है। ऐसी टिप्पणी सामने आने के बाद अब भाजपा बदरुद्दीन अजमल पर हमलावर हो गई है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अजमल को जवाब देते हुए कहा है कि भाजपा मुसलमानों से नफरत नहीं करती है। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम करते हैं। अयोध्या भूमि विवाद में पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को भी न्योता दिया गया है।

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि इकबाल अंसारी पूजा में भी हिस्सा लेंगे। बदरुद्दीन अजमल और असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। बता दें कि इकबाल अंसारी मामले में बाबरी मस्जिद की ओर से पक्षकार थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH