Sports

क्रिकेट पर कोरोना का साया, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ये प्लेयर हुआ पॉजिटिव

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड को शुक्रवार को होने वाले पहले टी-20 से पहले बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर कोरोना की चपेट में हैं। इसी वजह वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं।

ये लंबे अरसे बाद हुआ है जब किसी मैच से ठीक पहले कोई क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव हुआ हो। हालांकि इसका मैच पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मिचेल सैंटनर को पूरी तरह आराम करने और अपने घर में रहने की ही सलाह की है। यानी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का जो पहला टी-20 मैच होना है, वो अपने समय पर ही शुरू होगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में बताया, “मिचेल सैंटनर कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद ​​आज शाम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे। आने वाले दिनों में उनकी निगरानी जारी रहेगी। इसके अलावा दूसरे टी20 मैच के लिए भी वो टीम से अलग ट्रैवल करेंगे।” अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सैंटनर कीवी टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। इसलिए, मेजबान टीम को उनकी कमी खलेगी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH