National

बिहार में सियासी हलचल तेज, सीएम नीतीश ने राज्यपाल से की मुलाकात

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर से मुलाकात की। मुलाकात 40 मिनट तक चली। नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। 5 फरवरी को बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस दिन राज्यपाल संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। नीतीश कुमार ऐसे समय राजभवन पहुंचे हैं, जब बिहार की सियासत में कई तरह के कयास चल रहे हैं।

हाल में नीतीश कुमार को लेकर कई तरह के बयान भी सामने आए। कहा जाने लगा कि जेडीयू और आरजेडी की राह अलग हो सकती है। चर्चा ये भी हुई कि नीतीश फिर बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी बयान दिया था।

एक इंटरव्यू में अमित शाह से नीतीश कुमार को लेकर सवाल पूछा गया था. उनसे पूछा गया कि ये आना चाहेंगे तो क्या रास्ते खुले हैं. जवाब में अमित शाह ने कहा कि जो और तो से राजनीति में बात नहीं होती. उन्होंने आगे साफ तौर से कहा कि किसी का प्रस्ताव होगा, तो विचार किया जाएगा.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH