City NewsUttar Pradesh

बदायूं में महिला जज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सरकारी आवास में पंखे से लटका मिला शव

बदायूं। यूपी के बदायूं में एक महिला जज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला जज ज्योत्सना राय का शव उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर डीएम-एसएसपी समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि उनके कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला जज कोर्ट नहीं पहुंचीं और फिर साथी जज ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में पंखे से लटकती हुई लाश बरामद हुई। घटनास्थल से कुछ डॉक्युमेंट्स मिले हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है।

बताया जा रहा कि पिछले कुछ दिन से ज्योत्सना राय अवसाद में चल रहीं थी। उनकी डायरी से एक सुसाइड नोट मिला है। जिस पर पुलिस अधिकारी अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जांच जारी है। सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय ने आत्महत्या की है। वह मूल रूप से मऊ की रहने वाली हैं। सूचना स्वजन को दे दी है। अब स्वजन के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH