International

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कट्टर आलोचक नवलनी की जेल में मौत

नई दिल्ली। रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत हो गई है वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कट्टर आलोचक थे. उनकी मौत राजनीतिक हत्या के रूप में देखा जा रहा है. पुतिन के सबसे प्रमुख और कट्टर आलोचकों में से एक 47 वर्षीय नवलनी को आर्कटिक सर्कल के उत्तर में लगभग 40 मील दूर एक जेल में रखा गया था. सूत्रों के अनुसार राजनेता की मौत का कारण खून का थक्का जमना था. नवलनी के वकील ने कहा कि वह बुधवार को अपने मुवक्किल से मिले और “उनके साथ सब कुछ ठीक था.” रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को नवलनी की मौत की जानकारी दी गई है.

पेसकोव ने कहा, “फेडरल पेनिटेंटरी सर्विस मौजूदा नियमों के अनुसार निरीक्षण कर रही है. इस संबंध में किसी निर्देश की आवश्यकता नहीं है.” फेडरल पेनिटेंटरी सर्विस एक कमीशन भेज रही है, जहां नवलनी की मृत्यु हुई थी.यमल फेडरल पेनिटेंटरी सर्विस ने एक बयान में कहा, “दोषी नवलनी ने टहलने के बाद अस्वस्थ महसूस किया और लगभग तुरंत ही होश खोने लगे, संस्थान के चिकित्साकर्मी तुरंत पहुंचे, और एक आपातकालीन चिकित्सा टीम को बुलाया गया. पुनर्जीवन के सभी आवश्यक उपाय किए गए, लेकिन सकारात्मक नहीं रहा.”

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH