Top NewsUttar Pradesh

आईपीएस अमिताभ यश बने यूपी के नए ADG लॉ एंड आर्डर, STF के साथ संभालेंगे कमान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आईपीएस अमिताभ यश एडीजी एलओ बनाया है। अमि‍ताभ यश को एसटीएफ के साथ एलओ की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है। उनकी नियुक्ति अगले आदेश तक के लिए की गई है।

यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश साल 1996 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश के सबसे तेज-तर्रार अधिकारियों की लिस्ट में गिना जाता है। वह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और उनके पिता भी IPS ऑफिसर थे। जानकारी के मुताबिक, अमिताभ यश ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पूरी की है। यूपी एसटीएफ के प्रमुख का पद संभालने से पहले अमिताभ संत कबीरनगर, कानपुर, सहारनपुर, सीतापुर समेत कई अन्य जिलों के कप्तान रह चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में माफिया को खत्म करने में अमिताभ यश का बड़ा योगदान माना जाता है। एसटीएफ में रहते हुए उन्होंने 150 से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर किया है और कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। चाहे अतीक अहमद हो या फिर विकास दूबे, सभी प्रमुख अपराधियों का साम्राज्य खत्म करने में अमिताभ यश का अहम योगदान माना जाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH