Top NewsUttar Pradesh

कासगंज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 24, गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। जानकारी के मुताबिक यूपी के कासगंज में गंगा स्नान के लिए जाते वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट घई जिससे यह हादसा हुआ है। धटना के बाद चीख-पुकार मची है। ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। घटनास्थल पर अफरा तफरी और चीख-पुकार मची है। हादसे में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएम योगी ने जताया दुःख

कासगंज सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं एवं राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा है. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिया है।

मुआवजे का हुआ एलान

कासगंज की डीएम सुधा वर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 30 लोग सवार थे. 24 लोगों की मौत हो गई है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. कुछ और लोगों के तालाब के दलदल में फंसे होने की आशंका है. इसलिए अभी राहत बचाव-कार्य चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH