International

ली केकियांग ने तुर्की के प्रधानमंत्री को शोक संदेश भेजा

li_Keqiang_Chinaबीजिंग । चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने इस्तांबुल में नववर्ष के दौरान एक नाइटक्लब में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताते हुए सोमवार को तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरीम को संदेश भेजा। ली ने शोक संदेश में हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई।

गौरतलब है कि इस्तांबुल के रेना नाइटक्लब में रविवार को एक बंदूकधारी घुस आया और उसने जश्न मना रहे लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में कई विदेशी नागरिक भी हैं।

इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहिन ने गोलीबारी की इस घटना को आतंकवादी कृत्य करार दिया है।

पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht