Top Newsमुख्य समाचार

कश्मीर में मुठभेड़, लखवी का भतीजा ढेर

आतंकवादी जकी-उर-रहमान लखवी, आतंकवादी अबु मुसाइबzakiur rehman lakhvi
आतंकवादी जकी-उर-रहमान लखवी, आतंकवादी अबु मुसाइब
zakiur rehman lakhvi

श्रीनगर| मुंबई हमले के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकवादी जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा कुख्यात आतंकवादी अबु मुसाइब कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस महानिदेशक एस.पी.वैद्य ने कहा, “हमारी सूचना के मुताबिक, बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आज (गुरुवार) सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया, जो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर जकीउर रहमान लखवी का भतीजा था।”

मुठभेड़ में आतंकवादी अबू मुसैब मारा गया, जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने खोसा मोहल्ला इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर इलाके को घेर लिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए भीषण आतंकवादी हमले को लेकर भारत में वांछित लखवी पाकिस्तान में फिलहाल जमानत पर बाहर है। हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें कई विदेशी थे।

=>
=>
loading...