International

वेस्ट बैंक हमले के बाद फिलिस्तीनी को गोली मारी

जेरूसलम। वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी नागरिक ने एक इजरायली सैनिक को कथित तौर पर चाकू घोंप दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को गोली मार दी और उसकी मौत हो गई। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इजरायल की आपातकाल चिकित्सा सेवा ने कहा कि सैनिक मामूली रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

इजरायलय डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा, “वेस्ट बैंक में एक प्रमुख चौराहा गुश एजियन जंक्शन पर हमलावर ने सैनिक को चाकू घोंप दिया। घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाबलों ने तत्काल हमलावर को गोली मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।”

उल्लेखनीय है कि जेरूसलम में चार इजरायली सैनिकों के हत्यारों के घरों को सोमवार को इजरायली सेना व पुलिस बलों ने ध्वस्त कर दिया। इजरायली सुरक्षा बलों की गोलीबारी में अब तक कम से कम 131 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि चाकू घोंपने, गोलाबारी व कार से कुचलने की घटनाओं में 23 इजरायली व एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो चुकी है।

=>
=>
loading...