नई दिल्ली | कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि उन्हें पठानकोट के वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के मामले में विपक्ष से विचार-विमर्श करना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह कर रहे हैं कि वह राष्ट्र को विश्वास में लें और इस मामले में प्रमुख विपक्षी दलों ेके नेतृत्व से सलाह-मशविरा करें।”
इस हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का एक अफसर, वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो और डिफेन्स सर्विस कार्प्स के पांच जवान शामिल हैं। चार आंतकवादी शनिवार को मारे गए थे। सुरक्षा बलों के मुताबिक, पांचवां आतंकवादी सोमवार को मारा गया।
कांग्रेस ने पठानकोट हमले को देश पर हमला बताया है। शर्मा ने कहा, “पठानकोट हमला महज आतंकी हमला या मानवता पर ही हमला नहीं है। यह भारत पर हमला है। यह राष्ट्र पर हमला है।” पठानकोट में आतंकी हमले के चौथे दिन मंगलवार को भी वायुसेना अड्डे में खोज और तलाशी अभियान जारी है।