Business

सेंसेक्स में 174 अंकों की तेजी

वित्त मंत्री अरुण जेटली, 2017-18 का आम बजट, शेयर बाजार का रुख, आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रूझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों, घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, कच्चे तेल की कीमतेंbse

sensexमुंबई | देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 174.32 अंकों की तेजी के साथ 27,882.46 पर और निफ्टी 38.50 अंकों की तेजी के साथ 8,641.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.89 अंकों की तेजी के साथ 27,761.03 पर खुला और 174.32 अंकों या 0.63 फीसदी तेजी के साथ 27,882.46 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,980.39 के ऊपरी और 27,759.48 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 7.75 अंकों की तेजी के साथ 8,610.50 पर खुला और 38.50 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 8,641.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,672.70 के ऊपरी और 8,606.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट देखी गई। मिडकैप 83.07 अंकों की तेजी के साथ 12,964.73 पर और स्मॉलकैप 69.26 अंकों की तेजी के साथ 13,112.12 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.50 फीसदी), बिजली (2.10 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.92 फीसदी), बैंकिग (1.50 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (1.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के दो शेयरों- तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.51 फीसदी) और रियल्टी (0.49 फीसदी) में गिरावट देखी गई।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht