National

काला हिरण मामला : सलमान, अन्य ने खुद को निर्दोष बताया

जोधपुर | बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और ‘हम साथ-साथ हैं’ में उनके सह-कलाकार सैफ अली खान, नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्रे और तब्बू ने शुक्रवार को जोधपुर की अदालत में 18 वर्ष पुराने काला हिरण मामले में खुद को निर्दोष बताया। सभी कलाकार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) दलपत सिंह राजपुरोहित की अदालत में अपना बयान दर्ज करने उपस्थित हुए।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदालत ने इससे पहले 25 जनवरी को बॉलीवुड हस्तियों को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए थे, लेकिन सलमान और सैफ सहित सभी ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया और अदालत में नहीं पहुंचे।

इसके बाद अदालत ने मामला शुक्रवार तक टाल दिया था।

सभी कलाकारों के खिलाफ यह मामला 1998 के बाद से लंबित है।

अदालत में शुक्रवार को सलमान से 65 सवाल पूछे गए। ये सवाल अभियोजन पक्ष के गवाहों द्वारा लगाए गए आरोपों से थे।

वहीं सलमान और अन्य कलाकारों ने नाम, पिता का नाम, आयु, आवासीय पता और जाति जैसे सामान्य सावालों के जवाब भी दिए।

धर्म के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, “मैं हिंदू और मुस्लिम दोनों हूं। मैं भारतीय भी हूं।”

इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में कहा, “आई एम इंडियन।”

अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, “सुरक्षा कारणों से मैं शिकार के लिए जा ही नहीं सकता था, खासतौर पर शाम या रात को।”

सलमान और सैफ अदालत में क्रमश: लगभग आधा घंटा और एक घंटा रुके। वहीं अभिनेत्रियों को अदालत में लगभग दो घंटे रुकना पड़ा।

सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने आईएएनएस को बताया, “हमें अभियोजन पक्ष का मुकाबला करने के लिए बचाव पक्ष के गवाहों को लाना होगा, जिससे सभी आरोपों को गलत ठहराया जा सके।”

अदालत की कार्यवाही के दौरान सलमान की बहन अल्वीरा और अंगरक्षक शेरा सहित सभी कलाकारों के रिश्तेदार भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान 1-2 अक्टूबर, 1998 की आधी रात जोधपुर के निकट कनकनी गांव में सलमान ने दो काले हिरण का शिकार किया था। शिकार के समय बाकी के कलाकार भी उनके साथ थे।

सलमान अवैध हथियारों को रखने और उनका इस्तेमाल करने के भी आरोपी थे, लेकिन हाल ही में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht