National

पंजाब में सीमा के पास 3 चीनी पिस्तौल, 2 देसी पिस्तौल बरामद

Amritsar: BSF officials display seized three 7.63 mm Pistol (China made) and three magazines from Border Out Post Daoke near Amritsar on Jan 28, 2017. (Photo: IANS)

Amritsar: BSF officials display seized three 7.63 mm Pistol (China made) and three magazines from Border Out Post Daoke near Amritsar on Jan 28, 2017. (Photo: IANS)

अमृतसर| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास तीन चीन निर्मित पिस्तौल और दो देसी पिस्तौल के अलावा कारतूस बरामद किए।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि जब्त वस्तुओं में 7.63 एमएम के चीनी पिस्तौल, तीन मैग्जीन, 28 चक्र कारतूस और 11 एमएम के दो देसी पिस्तौल शामिल हैं।

बीएसफ ने खास सूचना के आधार पर डाओक सीमा चौकी के पास एक तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय हिस्से में खेत में छिपा कर रखे गए ये हथियार और कारतूस बरामद हुए।

बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि ये हथियार सीमा के दोनों तरफ के तस्करों के हो सकते हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar