International

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण की बुधवार को कड़ी निंदा की। इस मुद्दे पर परिषद ने आपातकालीन बैठक बुलाई।उरुग्वे के स्थाई प्रतिनिधि एवं सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष एल्बियो रोसेली ने इस संदर्भ में जारी बयान पढ़ते हुए कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण करने पर सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पहले भी कड़े कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई थी। बयान के मुताबिक, “इस प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के उल्लंघन की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा परिषद के सदस्य नए सुरक्षा परिषद प्रस्ताव में जल्द ही कड़े कदम उठाना शुरू करेंगे।”

उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को प्रथम हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण के ऐलान के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को गहरा झटका लगा है। इस तरह के कदम से कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने की प्रक्रिया को धक्का लगा है और यह क्षेत्रीय स्थिरता के समक्ष एक चुनौती है। उत्तर कोरिया का हाइड्रोजन बम परीक्षण उसका चौथा परमाणु परीक्षण है। इससे पहले वह 2006, 2009 और 2013 में भी परमाणु परीक्षण कर चुका है।

=>
=>
loading...