National

काले धन पर 2428.4 करोड़ रुपये जुर्माना प्राप्त हुआ

Black-money_PTI_3801नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि काला धन रखने वालों की तरफ से की गई 644 घोषणाओं के बाद कर और जुर्माने के रूप में 2,428.4 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। वित्त मंत्रालय के अनुसार, ये घोषणाएं काला धन (अघोषित विदेशी आय एवं संपत्ति) और कर आरोपण अधिनियम, 2015 में प्रदत्त प्रावधानों के तहत की गईं हैं।

यह अधिनियम पिछले वर्ष पहली जुलाई से प्रभावी है और काला धन धारकों को विदेशों में रखी अपनी संपत्तियों को घोषित करने और घोषित संपत्तियों के मूल्य पर बकाया कर व जुर्माने के भुगतान के लिए एक बार मौका प्रदान करता है। मंत्रालय ने कहा है कि कालाधन धारकों को 31 दिसंबर, 2015 तक घोषित संपत्तियों के मूल्य पर 30 प्रतिशत की दर से कर भुगतान करना था और उतनी ही राशि का जुर्माना भरना था। बयान में कहा गया है, “31 दिसंबर, 2015 तक कर और जुर्माने के रूप में प्राप्त राशि 2,428.4 करोड़ रुपये है।”

=>
=>
loading...