NationalTop News

राहुल सीमा पार आतंकवाद पर हमारी प्रतिक्रिया से अनजान : शाह

amit-shah

पणजी| भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सीमा पार आतंकवाद पर पूर्व की संप्रग सरकार के दौरान की गई कार्रवाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के दौरान की गई कार्रवाई के बीच अंतर नहीं जानते, क्योंकि उनकी आंखों पर इटली का चश्मा है। शाह ने उत्तरी गोवा के बिचोलिम शहर में एक रैली में कहा, “अब राहुल बाबा मोदी जी से कहते हैं कि आपकी सरकार के दौरान सीमा पार गोलीबारी हो रही है। यह हमारी सरकार में भी हुआ था। तो इसमें अंतर क्या है? राहुल बाबा आपको नहीं पता, आपने इटली का चश्मा पहन रखा है।”

शाह ने कहा, “अंतर यह है कि जब आपकी सरकार सत्ता में थी, तब सीमा पर गोलीबारी पाकिस्तान की ओर से होती थी। अब भाजपा की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है तथा मनोहर पर्रिकर रक्षामंत्री है। अब गोलीबारी तो पाकिस्तान की तरफ से शुरू होती है, लेकिन उसका अंत भारतीय सेना करती है।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “वे एक गोली दागते हैं और हम तोप दागते हैं.. किसी में हिम्मत नहीं है कि हमारे सैनिक का सिर काटे।”

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar