Regional

बजट प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप : रमन

raman-singh

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को संसद में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वर्ष 2017-18 के बजट के सभी प्रावधानों का स्वागत किया है। डॉ. सिंह ने इस बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप बताया।
मुख्यमंत्री ने केंद्र के आम बजट पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में कहा कि पिछली बार की तरह इस बार का यह केंद्रीय बजट भी लोकहितैषी वित्तीय प्रावधानों के साथ प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को बधाई दी है।

डॉ. सिंह ने आम बजट और रेल बजट को एक साथ पेश करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया।

उन्होंने कहा कि यह बजट देश के विकास की गति बढ़ाने में उत्प्रेरक साबित होगा। आम बजट में जहां रोजगार बढ़ाने पर बल दिया गया है, वहीं हर योजना के वित्तीय प्रावधानों में गरीबों को विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।

उन्होंने कहा कि देश में रेल सुविधाओं के विकास और विस्तार पर भी बल दिया गया है और कई अच्छे प्रावधान किए गए हैं। रेल सुरक्षा के लिए एक लाख करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान और राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए 64 हजार 900 करोड़ रुपये का प्रावधान भी स्वागत योग्य है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar