BusinessTop News

टाटा संस के शेयरधारकों ने मिस्त्री को हटाने के पक्ष में वोट दिया

मुंबई | औद्योगिक समूह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने कहा है कि सोमवार को यहां हुई असाधारण आमसभा (ईजीएम) में उसके शेयरधारकों ने बहुमत से साइरस मिस्त्री को बोर्ड के निदेशक के पद से हटाने के पक्ष में वोट दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “टाटा संस के शेयरधारकों ने आज हुई असाधारण आमसभा में अपेक्षित बहुमत के साथ साइरस मिस्त्री को टाटा संस के निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया है।”

टाटा संस के बोर्ड ने इससे पहले 24 अक्टूबर 2016 को मिस्त्री को अध्यक्ष पद से हटा दिया था और उनकी जगह रतन टाटा को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था।

हालांकि मिस्त्री अभी भी 100 अरब डॉलर से अधिक के समूह की होल्डिंग इकाई में निदेशक पद पर बने रहेंगे।

टाटा संस की होल्िंडग कंपनी टाटा समूह में 66 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि मिस्त्री के परिवार की इसमें 18 फीसदी हिस्सेदारी है।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht