International

अल शबाब के हमले के बाद केन्या की यूनिवर्सिटी दोबारा खुली

गैरिसा (केन्या) । केन्या की गैरिसा यूनिवर्सिटी आतंकवादी हमले के नौ महीने बाद दोबारा खुल गई है। यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने आतंकवादी समूह अल शबाब के हमले के नौ महीने बाद इसके दोबारा खुलने पर खुशी जताई है। आतंकवादी हमले में 148 लोग मारे गए थे, जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थी थे।

यूनिवर्सिटी दोबारा खुलने के अवसर पर सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हमले में बाल-बाल बचे लोगों सहित कॉलेज की प्रधानाचार्या ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने उस भयावह रात को याद किया, जब बंदूकधारी कॉलेज में घुस गए थे और 10 घंटे तक विद्यार्थियों को बंधक बनाने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। कॉलेज को नए रंगों में रंग दिया गया है। कॉलेज में एक पुलिस स्टेशन भी बनाया गया है।

उद्घाटन सत्र के दौरान कॉलेज की सुरक्षा कड़ी थी। गैरिसा यूनिवर्सिटी के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अहमद ओसमान वारफा ने बताया, “मुझे आज तक उस बात का दुख है। कभी-कभी मैं अपने आप से पूछता हूं कि मुझे इस तरह के हमलों को रोकने के लिए क्या करना चाहिए था। क्या मुझे बंदूक चलानी सीखनी चाहिए थी।”

=>
=>
loading...