Business

चीन की विकास दर 2014 में 7.3 फीसदी रही

Shenzhen,_China,_city_population_growth_rateबीजिंग । चीन के सांख्यिकी विभाग ने गुरुवार को वर्ष 2014 के लिए विकास दर को 7.3 फीसदी सत्यापित की, जो प्रारंभिक आंकड़े के बराबर ही है। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) ने अपने एक बयान में कहा कि संशोधित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2014 में 63,590 अरब युआन (9,600 अरब डॉलर) रहा, जो प्रारंभिक आंकड़े में बताए गए जीडीपी से 22.9 अरब युआन कम है।

संशोधित आंकड़े के मुताबिक, सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक उद्योग का 9.2 फीसदी, द्वितीयक उद्योग का 42.7 फीसदी और तृतीयक उद्योग का 48.1 फीसदी योगदान रहा। प्रारंभिक आंकड़े में भी यही अनुपात बताए गए थे। प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक उद्योगों की विकास दर 2014 में क्रमश: 4.1 फीसदी, 7.3 फीसदी और 7.8 फीसदी रही, जो प्रारंभिक आंकड़े में भी इतने ही बताए गए थे। एनबीएस प्रत्येक साल के जीडीपी की गणना तीन बार करता है – प्रारंभिक गणना, उसके बाद प्रारंभिक सत्यापन और उसके बाद निर्णायक सत्यापन।

=>
=>
loading...