NationalTop News

गृह मंत्रालय की साइट हैक?

गृह मंत्रालय की वेबसाइट, वेबसाइट हैकhome ministry of india
गृह मंत्रालय की वेबसाइट, वेबसाइट हैक
home ministry of india

नई दिल्ली| गृह मंत्रालय की वेबसाइट रविवार को खुल नहीं रही है, और अधिकारियों ने कहा कि विशेषज्ञ इस बात का पता लगा रहे हैं कि यह कहीं हैक तो नहीं हुई है। वेबसाइट का पृष्ठ खाली है और साइट खुल नहीं रही है। यह समस्या सुबह से शुरू हुई है।

मंत्रालय के प्रवक्ता के.एस.धतवालिया ने बताया, “मुझे नहीं पता कि यह दिक्कत कब से शुरू हुई। समस्या का पता लगाने के बाद विवरण उपलब्ध हो पाएगा।” उन्होंने कहा, “हम जांच कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वेबसाइट कब चालू हो पाएगी। प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि यह हैकिंग का मामला नहीं है, क्योंकि साइट पर मरम्मत कार्य चल रहा है।

सभी सरकारी वेबसाइटों की तरह इस साइट की भी देखभाल नेशनल इनफॉर्मेटिक्स कमीशन द्वारा की जाती है। भारत सरकार की वेबसाइटें अक्सर संदिग्ध पाकिस्तानी हैकरों के हमले का शिकार होती हैं।

पिछले सप्ताह सरकार ने लोकसभा में कहा था कि पिछले चार सालों में केंद्र और राज्य सरकारों से जुड़ी 700 से अधिक वेबसाइटें हैक हो चुकी हैं। भारतीय वेबसाइटों की लगातार हैकिंग के लिए विशेषज्ञों ने पर्याप्त सुरक्षा उपायों के न होने को जिम्मेदार बताया है।

=>
=>
loading...