SportsTop News

नेत्रहीन टी-20 विश्व कप : भारत का दूसरी बार खिताब पर कब्जा

दूसरी बार खिताब पर कब्जा, भारतीय क्रिकेट टीम, नेत्रहीन टी-20 विश्व कप, पाकिस्तान को नौ विकेट से हरायाblind t-20 world cup india won
दूसरी बार खिताब पर कब्जा, भारतीय क्रिकेट टीम, नेत्रहीन टी-20 विश्व कप, पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया
blind t-20 world cup india won

बेंगलुरु| भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर दूसरी बार नेत्रहीन टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भारतीय टीम ने 2012 में यह खिताब पहली बार अपने नाम किया था।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर भारत के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने केवल एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान ने बदर मुनीर ने सबसे अधिक 57 रन बनाए थे। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और पाकिस्तान ने नौ विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए। भारत के लिए केतन पटेल और जफर इकबाल ने सबसे अधिक दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 17.4 ओवरों में ही 200 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की पारी की शुरुआत करते हुए अजय कुमार रेड्डी (43) और प्रकाश जयरमैया (नाबाद 99) ने पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े, लेकिन इसी स्कोर पर रेड्डी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद जयरमैया का साथ देने आए केतन पटेल (26) रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। केतन के पवेलियन लौटने के बाद जयरमैया के साथ डुन्ना वेंकटेश टीम को जीत की ओर ले गए। हालांकि, जयरमैया अपना शतक पूरा करने से एक रन पीछे रह गए।

भारतीय टीम ने दूसरी बार नेत्रहीन टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और नेपाल सहित कुल 10 टीमें ने हिस्सा लिया।

=>
=>
loading...