Top Newsमुख्य समाचार

उत्तराखंड में विधानसभा की सभी सीटों पर मतदान जारी

उत्तराखंड, पहले तीन घंटे में 14 फीसदी मतदानvoting in uttarakhand 2017
उत्तराखंड, पहले चरण का मतदान जारी
voting in uttarakhand 2017

देहरादून| उत्तराखंड विधानसभा की 69 सीटों पर बुधवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। इस विधानसभा चुनाव में 75,13,547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 628 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक उम्मीदवार के निधन के कारण कर्णप्रयाग में मतदान स्थगित कर दिया गया है। इस सीट पर अब नौ मार्च को वोटिंग होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूरी ने बताया कि राज्य में 10,685 पोलिंग सेंटर हैं। देहरादून में सर्वाधिक 1,725 पोलिंग सेंटर हैं जबकि रुद्रप्रयाग में सबसे कम सिर्फ 312 पोलिंग सेंटर हैं। कुल 1,409 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील सूची में डाला गया है, जबकि 1,424 को संवेदनशील माना गया है।

वोटिंग प्रकिया की 221 स्थानों पर वीडियोग्राफी हो रही है, जबकि 197 स्थानों पर वेबकास्टिंग के साथ 2,012 पोलिंग सेंटर पर पोलिंग प्रक्रिया की फोटोग्राफी की जा रही है।

सर्वाधिक ऊंचा मतदान केंद्र यमुनोत्री है जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 9,800 फीट है। 1,285 पोलिंग सेंटरों पर सीआरपीएफ की तैनाती के साथ सभी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

=>
=>
loading...