Science & Tech.

ब्रह्मोस की मारक क्षमता 450 किलोमीटर तक बढ़ने के आसार

ब्रह्मोस की मारक क्षमता, 450 किलोमीटर तक बढ़ने के आसारbrahmos missile
ब्रह्मोस की मारक क्षमता, 450 किलोमीटर तक बढ़ने के आसार
brahmos missile

बेंगलुरू| रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता मौजूदा 290 किलोमीटर की दूरी से बढ़ाकर 450 किलोमीटर तक कर सकता है।

डीआरडीओ प्रमुख एस.क्रिस्टोफर ने बुधवार को कहा कि इस मिसाइल की रेंज बढ़ाकर इसका परीक्षण 10 मार्च के आसपास किया जा सकता है।

इस मिसाइल को पनडुब्बियों, जहाजों, विमान या भूमि से प्रक्षेपित किया जा सकता है। ब्रह्मोस रूस की एनपीओ माशीनोस्ट्रोयेनिया और भारत के डीआरडीओ का संयुक्त उपक्रम है।

=>
=>
loading...