International

विशेष भुगतान कर एच-1बी वीजा जल्द पाने पर अस्थायी रोक

यूएससीआईएस, एच-1बी वीजा,प्रीमियम प्रोसेसिंग, प्रीमियम प्रोग्राम

न्यूयॉर्क | यूएस सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसिज (यूएससीआईएस) ने घोषणा की है कि नियमित एच-1बी वीजा के बकाया आवेदनों के निपटान के लिए वह उस नियम को छह महीने के लिए बंद करने जा रहा है, जिसके तहत कुछ कंपनियां एक विशेष फीस का भुगतान करके अन्य आवेदकों की तुलना में एच-1बी वीजा जल्द प्राप्त कर सकती थीं।

यूएससीआईएस, एच-1बी वीजा,प्रीमियम प्रोसेसिंग, प्रीमियम प्रोग्राम

यूएससीआईएस ने शुक्रवार को कहा, यह एच-1बी वीजा की सुविधा को बंद नहीं किया जा रहा, बल्कि केवल इसकी ‘प्रीमियम प्रोसेसिंग’ यानी उस सुविधा को बंद किया जा रहा है, जिसके तहत कंपनियां 1,125 डॉलर का भुगतान करके अन्य आवेदकों से पहले इसे प्राप्त कर सकती थीं।
एच-1 बी वीजा विशेष योग्यता वाले लोगों के लिए अस्थायी कार्य वीजा है और इसे ज्यादातर भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ इस्तेमाल करते हैं।

‘प्रीमियम प्रोग्राम’ की सुविधा तीन अप्रैल से बंद कर दी जाएगी। ‘प्रीमियम प्रोसेसिंग’ के तहत 15 दिनों के भीतर ही एच-1बी वीजा पर फैसला ले लिया जाता है, जबकि नियमित आवेदन प्रक्रिया में इसमें तीन महीने से ज्यादा समय लगता है।

 

=>
=>
loading...