Uttar Pradesh

मुंबई से गोरखपुर के बीच 2 समर स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे, दो समर स्पेशल ट्रेन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस

लखनऊ । गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने दो समर स्पेशल ट्रेनों को 13 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है। यह दोनों ट्रेन मुंबई व गोरखपुर के बीच चलेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे, दो समर स्पेशल ट्रेन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकाल में लोकमान्य तिलक टर्मिनस व गोरखपुर के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन 13 फेरों में करेगा।

उन्होंने बताया कि 01117 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार 4, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2, 9, 16, 23 एवं 30 मई, 6, 13, 20 एवं 27 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 7.50 बजे प्रस्थान कर इलाहाबाद, वाराणसी, देवरिया होते हुए 16:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

वापसी में 01118 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक गुरुवार 6, 13, 20 एवं 27 अप्रैल, 4, 11, 18, एवं 25 मई, 1, 8, 15, 22 एवं 29 जून को गोरखपुर से पांच बजे प्रस्थान कर वाराणसी, इलाहाबाद, जबलपुर, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुई अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.55 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि दूसरी ट्रेन 01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार 1, 8, 15, 22 एवं 29 अप्रैल, 6, 13, 20 एवं 27 मई, 3, 10, 17, एवं 24 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान कर वाराणसी होते हुए अगले दिन गोरखपुर 10.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 01116 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार 2, 9, 16, 23 एवं 30 अप्रैल, 7, 14, 21 एवं 28 मई, 4, 11, 18 एवं 25 जून को गोरखपुर से 14.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 00.20 बजे पहुंचेगी।

 

=>
=>
loading...