International

अमेरिका : क्लिंटन, ट्रंप के बीच मुकाबला हुआ कड़ा

Election-featuredवाशिंगटन | इस साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदारों क्रमश: हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। रायटर्स और इपसोस द्वारा शुक्रवार जारी किए गए ताजा सर्वेक्षण में क्लिंटन को 40 फीसदी तो ट्रंप को 39 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल हुआ है, जबकि 21 फीसदी अभी फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि अगर इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ तो वे किसे वोट देंगे। इस सर्वेक्षण में कुल 1,336 लोगों को शामिल किया गया था। जबकि सर्वेक्षण के नतीजों में तीन फीसदी तक गलती की गुंजाइश है। इस लिहाज से देखा जाए तो तकनीकी रूप से पूर्व विदेश सचिव और बड़े रियल स्टेट कारोबारी के बीच कांटे की टक्कर है।

रियल क्लियर वेबसाइट, जो सभी प्रकाशित सर्वेक्षणों के औसत नतीजे बताती है, उसने लगातार क्लिंटन को संभावित विजेता दिखाया है। क्लिंटन को 52.8 फीसदी वोटों के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित होने की पूरी संभावना है। वहीं, रिपब्लिक पार्टी में पार्टी प्रत्याशी के रूप में अभी भी 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। ट्रंप 34 फीसदी वोटों के साथ वहां सबसे आगे चल रहे हैं। उनके बाद टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज को 20.7 फीसदी समर्थन प्राप्त है। फ्लोरिडा की सीनेटर मार्को रूबियो को 11.7 फीसदी समर्थन हासिल है और सेवानिवृत्त न्यूरोसर्जन बेन कार्सन को 10 फीसदी समर्थन मिला है।

=>
=>
loading...