International

तुर्की में बस दुर्घटना, 8 की मौत

Road-Accident-logoअंकारा। तुर्की में शरणार्थियों को ले जा रही एक बस के पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई और 42 घायल हो गए। यह दुर्घटना बालिकेसिर प्रांत के हेरान शहर में शुक्रवार को हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से सात की हालत गंभीर बनी हुई है। शरणार्थियों से भरी बस ग्रीस के द्वीप लेस्बोस जा रही थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अंतर्राष्ट्रीय प्रवास संगठन के मुताबिक, युद्धग्रस्त सीरिया से तुर्की के रास्ते ग्रीस जाने के दौरान 3,000 से अधिक शरणार्थियों की जान जा चुकी है। आर्थिक संकट से जूझ रहे ग्रीस में 2015 में 6,00,000 से अधिक शरणार्थी पहुंच चुके हैं।

=>
=>
loading...