Sports

‘हर कोई देखेगा चैम्पियंस का वर्ल्ड कप’

क्रिकेट टूर्नामेंटों, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी, चैम्पियंस, स्टार स्पोर्ट्स, टेलीविजन विज्ञापन

नई दिल्ली | इस साल के अहम क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के इस साल के संस्करण में विश्व भर की शीर्ष आठ टीमों को एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते देखा जाएगा। इस टूर्नामेंट के प्रशंसकों की उत्सुकता देखने लायक होती है और इसे आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के नए अभियान ‘चैम्पियंस का वर्ल्ड कप’ में साफ देखा जा रहा है।

क्रिकेट टूर्नामेंटों, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी, चैम्पियंस, स्टार स्पोर्ट्स, टेलीविजन विज्ञापन

इस अभियान के तहत भारत में इसके आधिकारिक प्रसारणकर्ता-स्टार स्पोर्ट्स ने चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी हेतु एक टेलीविजन विज्ञापन ‘हर कोई देखेगा’ जारी किया है, जिसमें सभी वर्गों के भारतीय प्रशंसकों को इस टूर्नामेंट के लिए उत्साहित और तैयार देखा जा रहा है।

इस साल एक से 18 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में मौजूदा विजेता भारत को अपने खिताब की रक्षा के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा करते देखा जाएगा। इसमें भारत का पहला मुकाबला उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से चार जून, 2017 को होगा। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा इस टेलिविजन विज्ञापन को इस माह पांच मार्च को यूट्यूब पर जारी किया गया था। इसे अब तक 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

 

=>
=>
loading...