Top Newsमुख्य समाचार

गोवा में आयरिश युवती नग्नावस्था में मृत मिली

आयरलैंड की एक 25 वर्षीया युवती का शव, दक्षिणी गोवा, युवती की दुष्कर्म के बाद हत्याIrish Woman died in goa

गोवा में दोस्‍त के साथ होली मनाने गई थी युवती

पणजी| आयरलैंड की एक 25 वर्षीया युवती का शव दक्षिणी गोवा के सुदूरवर्ती इलाके में खुली जगह पर नग्न अवस्था में मिला। पुलिस ने बुधवार को बताया कि युवती मंगलवार को मृत मिली। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आयरलैंड की एक 25 वर्षीया युवती का शव, दक्षिणी गोवा, युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या
Irish Woman died in goa

युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका है। वह होली मनाने के लिए एक दोस्त के साथ उत्तरी गोवा में अरम्बोल से काणकोण उपजिला पहुंची थीं, जो पालोलेम तथा अगोंदा जैसे लोकप्रिय समुद्र तटों के लिए विख्यात है।

यह भी पढ़ें- पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “हम उन लोगों की जांच कर रहे हैं, जो होली समारोह के दौरान उसके साथ मौजूद थे। उसके दोस्तों ने हमें कुछ सुराग भी दिए हैं और हम कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रहे हैं।”

पुलिस को युवती के साथ दुष्कर्म का संदेह है। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए पणजी के नजदीक गोवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक सैमी टेवारेस ने कहा, “युवती का शव खून से लथपथ मिला। उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे।”

=>
=>
loading...