International

म्यांमार के यांगून क्षेत्र में आग लगने से 1,638 दुकानें खाक

philippines-six-children-among-15-killed-in-market-fire-1446273703-3674नेपेडा । म्यांमार में यांगून क्षेत्र के मिंगलाजय बाजार में शुक्रवार देर रात लगी आग में 1,638 दुकानें खाक हों गईं। आग बाजार की एक इमारत की तीन मंजिलों पर लगी, जिसमें ये दुकानें नष्ट हो गईं। इस अग्निकांड से 3.6 अरब क्यात्स (27 लाख डॉलर) का नुकसान हुआ। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसमें 65 दमकल वाहनों और 600 से दमकलकर्मियों की मदद ली गई। चौथी मंजिल पर मुख्य रूप से कॉस्मेटिक एवं दवाओं की दुकानें थीं, जबकि तीसरी मंजिल पर कपड़ों की दुकानें थीं। पांचवीं मंजिल पर खानपान के स्टॉल थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।

=>
=>
loading...