Top Newsमुख्य समाचार

5,000 नर्सों ने एक साथ लिया आकस्मिक अवकाश

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, 5,000 नर्सों ने लिया आकस्मिक अवकाश, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं में भेदभावnurse on strike in aiims

नर्सों ने वेतनमान में लगाया भेदभाव का आरोप

नई दिल्ली| दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में करीब 5,000 नर्सों ने शुक्रवार को एक साथ आकस्मिक अवकाश ले लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है। नर्सों ने निर्वतमान उपनिदेशक (प्रशासन) वी. श्रीनिवास के नेतृत्व में बैठक की और उन्हें संशोधित वेतनमान दिया जाए तथा भत्तों में वृद्धि की जाए।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, 5,000 नर्सों ने लिया आकस्मिक अवकाश, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं में भेदभाव
nurse on strike in aiims

नर्सों के एक साथ अवकाश पर चले जाने से यहां आपातकालीन सेवाएं प्रभावित होंगी। हालांकि ओपीडी तथा अन्य चिकित्सा सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी।

अस्पताल की एक वरिष्ठ नर्स ने बताया, “हमने प्रशासन से साफ कह दिया है कि यदि हमारा वेतन ग्रेड 4,600 रुपये से बढ़ाकर 5,400 रुपये नहीं किया जाता है तो हम 27 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।” उन्होंने अपने नर्सिग भत्तों में भी वृद्धि की मांग की है। एम्स प्रशासन के अनुसार, नर्सो का प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया है।

=>
=>
loading...