लास वेगास । पिछले कुछ वर्षो में खासा लोकप्रिय रहे सात इंच वाले टैबलेटों की वैश्विक बिक्री घट रही है और इसे बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन या फैबलेट से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। यह बात एक सर्वेक्षण कंपनी ने कही है। अमेरिकी कंपनी इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, 2014 में सात इंच वाले टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 64.1 फीसदी थी, जो घटकर 2015 में 57.7 फीसदी रह गई।
अब 5.5 इंच से भी बड़े स्क्रीन वाले फोन आ रहे हैं, जिनमें आईफोन-6 और 6एस, सैमसंग गैलेक्सी एस6 और हाल में लांच हुआवे मेट-8 शामिल हैं। इसलिए ग्राहक टैबलेट खरीदने से हिचकिचा सकते हैं। इस साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में सैमसंग और एलजी जैसी एक भी प्रमुख टैबलेट बनाने वाली कंपनियों ने सात या आठ इंच वाले टैबलेट बनाने की घोषणा नहीं की। आईडीसी के मुताबिक, छोटे टैबलेट की वैश्विक बिक्री घटकर 43 फीसदी रह सकती है। आईडीसी के टैबलेट रिसर्च निदेशक जीन फिलिप बुचर्ड ने कहा, “फैबलेट ने छोटे स्क्रीन आकार वाले टैबलेट की बिक्री पहले भी प्रभावित की है और आगे भी करता रहेगा।”