Sports

नागार्जुन बने रेसिंग चैम्पियनशिप के चैम्पियंस क्लास विजेता

ग्रेटर नोएडा| आंध्र प्रदेश के 29 साल के प्रतिभाशाली ट्रक चालक नागार्जुन ने रविवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप सीजन-4 के चैम्पियंस क्लास वर्ग का खिताब अपने नाम किया। लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने वाले नागार्जुन ने 1.50.562 मिनट का सबसे तेज लैप टाइम निकाला।

उत्तर प्रदेश के 34 साल के मल्कीत सिंह ने 1.50.597 मिनट लैप टाइम के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि राजस्थान के भाग चंद (32) ने 1.51.207 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

चेक गणराज्य के चालक डेविड वेस्र्की ने प्रो क्लास वर्ग का खिताब जीता। इस वर्ग में अंतर्राष्ट्री चालकों ने हिस्सा लिया। इस रेस की खासियत यह रही कि इस में यूरोपीयन ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले कई नामचीन चालकों ने हिस्सा लिया। टीम टाटा टेक्नाल्जीज मोटरस्पोर्ट के हंगरी के चालक नोबर्ट किस ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि डीयरर वारियर्स के जर्मन चालक गेरार्ड कोर्बर तीसरे स्थान पर रहे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar