International

नीदरलैंड्स में जीती प्रधानमंत्री मार्क रट की दक्षिणपंथी पार्टी

नीदरलैंड्स में संसदीय चुनाव, प्रधानमंत्री मार्क रट की पार्टी जीती, वीवीडी को 150 में से 33 सीटें मिलीनीदरलैंड्स प्रधानमंत्री मार्क रट

150 में से 33 सीटें मिली हैं मार्क रट की पार्टी को

द हेग। नीदरलैंड्स में हुए संसदीय चुनाव के आधिकारिक परिणाम आ गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मार्क रट की उदारवादी दक्षिणपंथी पार्टी वीवीडी को जीत मिली है। वीवीडी ने धुर विरोधी दक्षिणपंथी पार्टी पीवीवी के मुकाबले जीत दर्ज की है।

नीदरलैंड्स में संसदीय चुनाव, प्रधानमंत्री मार्क रट की पार्टी जीती, वीवीडी को 150 में से 33 सीटें मिली
नीदरलैंड्स प्रधानमंत्री मार्क रट

वीवीडी को 150 में से 33 सीटें मिली हैं, जबकि पीवीवी ने 20 सीटें जीती हैं। नीदरलैंड्स की चुनाव परिषद ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि मध्यमार्गी दक्षिणपंथी क्रिस्चिन डेमोक्रेट्स सीडीए तथा वामपंथी उदारवादी डी66 को 19-19 सीटें मिली हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने कुछ देशों की उड़ानों में लैपटॉप, टैबलेट किया प्रतिबंधित

वहीं सोशलिस्ट पार्टी एसपी तथा ग्रीन वामपंथी ग्रोएनलिंक्स को 14-14 सीटों पर जीत मिली है। लेबर पीवीडीए को नौ सीटें मिली हैं। करीब एक सप्ताह पहले जारी हुए एग्जिट पोल में भी प्रधानमंत्री मार्क रट की पार्टी की जीत की उम्मीद जताई गई थी।

बीते सप्ताह बुधवार (15 मार्च) को जारी हुए एग्जिट पोल में वीवीडी को प्रतिनिधि सभा की 150 सीटों में से 31 सीटों पर जीत मिलने की बात कही गई थी और आधिकारिक परिणाम इससे करीब एक सीट कम है। अन्य दलों को भी कमोबेश उतनी ही सीटें मिली हैं, जितनी एग्जिट पोल में उम्मीद जताई गई थी।

=>
=>
loading...