मुख्य समाचार

बंगाल: सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

विवाह समारोह से सफारी गाड़ी से लौट रहे थे सभी मृतक, बिहार में पटना के मनेर थाना क्षेत्र, ट्रक व सफारी की टक्कर में पांच की मौतaccident-logo

कोलकाता| पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में बुधवार को एक कार एक टैंकर से टकरा गई, जिसमें दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई। बर्दवान पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सुबह 9 बजे के आसपास गर्म डामर ले जा रहे टैंकर ने सेडान कार में यात्रा कर रहे सात लोगों को कुचल दिया।”

बंगाल, सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया कि गर्म डामर गिरने के कारण कार में यात्रा कर रहे सभी यात्री झुलस गए। उन्होंने कहा, “प्रत्यादक्र्षियों के मुताबिक, कार नियंत्रण से बाहर होने के बाद कल्लोल नगर-रथटाला फ्लाईओवर की सड़क की रेलिंग से टकराई और टैंकर के नीचे आ गई।”

पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा, “हम टैंकर चालक की तलाश में हैं। दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से बाधित रहा।”

=>
=>
loading...