Entertainment

बाला की तमिल फिल्म में मनीषा कोईराला

Manishaमुंबई | अभिनेत्री मनीषा कोईराला राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार बाला की अगली तमिल फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में कई अन्य सितारे भी होंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। बाला के एक करीबी सूत्र ने मीडिया को बताया, “फिल्म में विशाल, अथर्वा, आर्य, अरविंद स्वामी और मनीषा जैसे कलाकार हैं। फिल्म के निर्माता अनुष्का शेट्टी से भी बातचीत कर रहे हैं।” ऐसी अटकलें थीं कि फिल्म का नाम ‘कुर्ता परंपराई’ है और इसे बाला का बी स्टूडियो बनाएगा। सूत्र ने बताया, “फिल्म की शूटिंग बहुत पहले शुरू हो जानी थी। बाला की आगामी फिल्म ‘थराई थप्पत्तई’ की रिलीज में देरी होने के चलते इस फिल्म को स्थगित कर दिया गया।” ‘थराई थप्पत्तई’ गुरुवार को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है।

=>
=>
loading...