लॉस एंजेलिस | रविवार देर रात यहां 73वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में हंगरी की एक फिल्म ‘सन ऑफ सॉल’ को विदेशी भाषा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ मोशन फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह फिल्म विश्व द्वितीय विश्व युद्ध के वक्त के बारे में दर्शायी गई है, जिसमें एक यहूदी कार्यकर्ता की एक मृत बच्चे को दफनाने की उचित प्रक्रिया के लिए एक मौलवी को ढूंढने की कहानी दर्शाइ गई है। इस वर्ग में ‘सन ऑफ सॉल’ के साथ ‘मुस्तांग'(फ्रांस), ‘द ब्रांड न्यू टेस्टामेंट’ (बेल्जियम, फ्रांस, ल्यूकजमबर्ग), ‘द क्लब’ (चिली) और ‘द फेंसर’ (फिनलैंड, जर्मनी, एस्टोनिया) जैसी फिल्में भी शामिल थीं।
=>
=>
loading...