Entertainment

रिश्तों को बरकरार रखने भारत लौटा : कबीर बेदी

KB_ON_TWITTER_2011नई दिल्ली | करीब 30 वर्षो तक विदेश में रहे चर्चित अभिनेता कबीर बेदी का कहना है कि वह अपने रिश्तों को जिंदा रखने के लिए 1980 के दशक में भारत लौट आए। कबीर ने मीडिया को बताया, “कार्यक्रम ‘सैंडोकन’ ने मुझे यूरोप में लोकप्रियता दिलाई। इसने मुझे वहां एक बड़ी हस्ती बनाया और अमेरिका की ओर रुख करने का हौंसला भी दिया। इस कारण मैंने ‘जैम्स बॉन्ड’ और ‘द बोल्ड एंड ब्यूटीफुल’ धारावाहिकों में काम किया।”

1980 के दशक में भारत आने के पीछे के कारण के बारे में कबीर ने बताया, “इस दौरान मुझे अपने रिश्तों को बरकरार रखने के लिए भारत लौटना पड़ा और यहां मैंने 1988 में ‘खून भरी मांग’ फिल्म की। सात साल पहले जब मैं फिर से भारत आया तो मैंने ‘सैंडोकन’ को हिंदी में डब करने का फैसला लिया, क्योंकि इसको कई अन्य भाषाओं में भी डब किया जा चुका है।” उन्हें लगता है कि ऐसी चीजें बनाई जानी चाहिए।

=>
=>
loading...