HealthInternational

चीन ने टीबी की रोकथाम के लिए बेहतर उपचार पर दिया जोर

स्वास्थ्य प्राधिकरण, टीबी, केंद्र सरकार, चिकित्सीय सेवा, उपचार

बीजिंग । चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शुक्रवार को तपेदिक (टीबी) की बेहतर रोकथाम और बेहतर उपचार नेटवर्क को अपनाए जाने पर जोर दिया।

स्वास्थ्य प्राधिकरण, टीबी, केंद्र सरकार, चिकित्सीय सेवा, उपचार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के अनुसार, चीन उन 30 देशों में से एक है, जो सबसे ज्यादा इस बीमारी से ग्रस्त है। देश में हर साल 900,000 नए मामले सामने आते हैं।

केंद्र सरकार ने पिछले महीने तपेदिक की रोकथाम और उपचार के संबंध में पांच वर्षीय दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसमें वर्ष 2020 तक प्रति 100,000 लोगों पर इस मामले में 58 फीसदी कमी लाने का संकल्प लिया गया। साल 2015 में यह आंकड़ा प्रति 100,000 लोगों पर 63.4 था।

आयोग ने अपने बयान में कहा कि आगामी पांच सालों में सरकार अपने चिकित्सीय सेवा नेटवर्क में सुधार करेगी, जिससे टीबी के सामान्य मरीजों का उनके ही काउंटी में इलाज किया जा सके।

=>
=>
loading...