National

शिवसेना ने राष्ट्रपति के लिए दिया मोहन भागवत का नाम

शिवसेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, मोहन भागवत, भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, राष्ट्रपति, 'हिंदू राष्ट्र', नरेंद्र मोदी, आदित्यनाथ योगी, शिवसेना सांसद

 

मुंबई | शिवसेना ने सोमवार को केंद्र सरकार के समक्ष देश के अगले राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के नाम का प्रस्ताव रखा।

शिवसेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, मोहन भागवत, भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, राष्ट्रपति, 'हिंदू राष्ट्र', नरेंद्र मोदी, आदित्यनाथ योगी, शिवसेना सांसद

सभी को चौंकाते हुए शिवसेना सांसद और पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), खासकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश के अगले राष्ट्रपति के लिए आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के नाम पर विचार करना चाहिए, अगर वे ‘हिंदू राष्ट्र’ के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं।

राउत ने यहां पत्रकारों से कहा, “हमने पार्टी के अंदर इस बात पर विचार-विमर्श किया। यहां तक कि शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का भी विचार है कि भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के लिए भागवत को अगला राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।” राउत ने कहा कि एक कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी के रूप में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तथा एक और हिंदूवादी नेता आदित्यनाथ योगी देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

शिवसेना नेता ने कहा, “भागवत तेज-तर्रार नेता हैं, कट्टर राष्ट्रवादी हैं और उन्हें संविधान की गहरी जानकारी है। इसलिए भाजपा यदि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है तो उसे भागवत के नाम पर जरूर विचार करना चाहिए। वह इस पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।”

=>
=>
loading...