Top NewsUttar Pradesh

यूपी: संतकबीरनगर में रेल ट्रैक पर ब्लास्ट, चार जिंदा बम मिले

संतकबीरनगर रेलवे स्टेशन, जिंदा बम, विस्फोट, पुलिस टीम, भारतीय रेलवे, ‘आईएसआईएस पाकिस्तान जिंदाबाद’, संतकबीरनगर

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर रेलवे स्टेशन ट्रैक के पास एक बम धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया। इसके साथ ही चार जिंदा बम और बारूद मिलने से सनसनी मच गई। इस मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट कम क्षमता का था। बम विस्फोट के बाद शहर में अफरातफरी का माहौल है।

संतकबीरनगर रेलवे स्टेशन, जिंदा बम, विस्फोट, पुलिस टीम, भारतीय रेलवे, ‘आईएसआईएस पाकिस्तान जिंदाबाद’, संतकबीरनगर

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार जिंदा बम बरामद किए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए बुलाया। फॉरेंसिक और पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर गहन छानबीन की है। बम सूचना पर आधे घण्टे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ। वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन को खलीलाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया।

मालूम हो कि बीते कुछ महीनों में भारतीय रेलवे निशाने पर रही है। इस महीने के शुरूआत में मध्य प्रदेश में ट्रेन में ब्लास्ट हो चुका है। इसके अलावा सुलतानपुर में रेडियो बम से हुए विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए थे। कुछ दिन पहले वाराणसी में धमकी भरे चार पर्चे मिले थे। पर्चे में लिखा, जिस पर नीले रंग की बॉल पेन से ‘आईएसआईएस पाकिस्तान जिंदाबाद’ और 24 मार्च को पूर्वांचल में तबाही की बात लिखी थी।

=>
=>
loading...