National

मोदी ने शास्त्री के साहस व सादगी को याद किया

narendra-modi-ji-54d84973aabdcनई दिल्ली | लाल बहादुर शास्त्री को उनकी सादगी और साहस के कारण आज भी लोग याद करते हैं। यह बातें सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर मोदी ने ट्विट करते हुए कहा, “उनकी साहस, सादगी और ईमानदारी के कारण देश का हर नागरिक उन्हें याद करता है।”

शास्त्री 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक देश के प्रधानमंत्री थे। वे भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1965 के युद्ध के बाद शांति समझौता करने ताशकंद गए थे, जहां समझौते पर हस्ताक्षर करने के अगले ही दिन उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनका चेहरा नीला पड़ गया था। उनका निधन भी एक रहस्य बना हुआ है।

=>
=>
loading...