Business

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा

शेयर बाजारों, शेयर बाजार, सेंसेक्स, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बंबई स्टॉक एक्सचेंज

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 172.37 अंकों की तेजी के साथ 29,409.52 पर और निफ्टी 55.60 अंकों की तेजी के साथ 9,100.80 पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों, शेयर बाजार, सेंसेक्स, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बंबई स्टॉक एक्सचेंज

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.07 अंकों की बढ़त के साथ 29,301.22 पर खुला और 172.37 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 29,409.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29442.18 के ऊपरी और 29301.22 के निचले स्तर को स्पर्श किया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 36.3 अंकों की मजबूती के साथ 9,081.50 पर खुला और 55.60 अंकों या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 9,100.80 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 99.57 अंकों की तेजी के साथ 13911.65 पर और स्मॉलकैप 82.09 अंकों की तेजी के साथ 14153.37 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही।

दूरसंचार (0.94 फीसदी), वित्त (0.93 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.81 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.79 फीसदी) और बैंकिंग (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के तीन सेक्टरों रियल्टी (0.35 फीसदी), ऊर्जा (0.30 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.25 फीसदी) में गिरावट रही।

=>
=>
loading...