Top NewsUttar Pradesh

सद्भावना व हरिहर एक्सप्रेस 30 मार्च से 5 अप्रैल तक रद्द

नॉन इंटरलॉक कार्य, सद्भावना व हरिहर एक्सप्रेस, सीपीआरओ, लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद

लखनऊ । रेलवे ट्रैकों में सुधार और नॉन इंटरलॉक कार्य की वजह से रेलवे ने 30 मार्च से पांच अप्रैल तक चलते वाली सद्भावना एक्सप्रेस व हरिहर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।

नॉन इंटरलॉक कार्य, सद्भावना व हरिहर एक्सप्रेस, सीपीआरओ, लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने बताया कि यात्री सुविधाओं एवं ट्रेन परिचालन में उन्नयन के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद रेल खंड के मध्य लंभुआ, महरनी, पश्चिमी तथा कोयरीपुर स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉक कार्य किए जाने के लिए कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।

इस निर्णय के तहत यह ट्रेनें निरस्त रहेगी :

-रक्सौल से 31 मार्च, को चलने वाली 14007 रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस।

-दिल्ली से 30 मार्च एवं 4 अप्रैल को चलने वाली 14008 दिल्ली-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस।

-रक्सौल से 3 एवं 5 अप्रैल को चलने वाली 14015 रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस।

-दिल्ली से 31 मार्च एवं 2 अप्रैल को चलने वाली 14016 दिल्ली-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस।

-मुजफ्फरपुर से 3 अप्रैल को चलने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस।

-अंबाला से 1 एवं 4 अप्रैल को चलने वाली 14524 अंबाला-मुजफ्फरपुर हरिहर एक्सप्रेस।

=>
=>
loading...