Uttar Pradeshलखनऊ

जयपुर एक्सप्रेस में 2 अप्रैल से अतिरिक्त कोच लगेंगे

पूर्वोत्तर रेलवे, जयपुर एक्सप्रेस, पीआरओ, सीपी चौहान, लखनऊ

लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से जयपुर तक चलने वाली जयपुर एक्सप्रेस में दो अप्रैल से वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे, जयपुर एक्सप्रेस, पीआरओ, सीपी चौहान, लखनऊ

इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सीपी चौहान ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधा के लिए जयपुर व लखनऊ के बीच चलने वाली जयपुर एक्सप्रेस में दो से 30 अप्रैल तक जयपुर से तथा तीन अप्रैल से एक मई तक लखनऊ से वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे।

=>
=>
loading...