NationalTop News

भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान : राजनाथ

लोकसभा में राजनाथ सिंह, पाकिस्तान पर भारत को अस्थिर करने का आरोपRajnath

लोकसभा में राजनाथ ने पाकिस्‍तान पर लगाया आरोप

नई दिल्ली| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सीमापार आतंकवादी, युवाओं को सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकने के लिए उकसा रहे हैं।

लोकसभा में राजनाथ सिंह, पाकिस्तान पर भारत को अस्थिर करने का आरोप
Rajnath

राजनाथ ने लोकसभा में कहा, “सिर्फ जम्मू एवं कश्मीर को ही नहीं बल्कि आतंकवादी पूरे देश को अपनी कायराना हरकतों से अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।”

केंद्रीय गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “पूरा देश पाकिस्तान की इस हरकत से वाकिफ है। हमारे सुरक्षाबल उचित तरीके से उन्हें जवाब दे रहे हैं।” तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय द्वारा शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाने के बाद राजनाथ ने इस पर प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के ओडिशा दौरे के विरोध में रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “कश्मीर में एक नया चलन शुरू हो गया है। जब हमारे सुरक्षाबल गांवों में आतंकवादियों की खोज में जाते हैं तो उस क्षेत्र के युवा जवानों पर पत्थर फेंकते हैं।”

उन्होंने कहा, “इन पत्थर फेंकने वाले युवाओं को पाकिस्तान प्रायोजित ताकतें भ्रमित कर रहीं हैं। पाकिस्तान से संचालित समूह फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल कर इन कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।” राजनाथ ने कश्मीर के युवाओं से इन देश विरोधी ताकतों के झांसे में नहीं आने की अपील की।

=>
=>
loading...